Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बम विस्फोट की खबर है. जिसमें पूर्व सांसद हिदायत उल्लाह समेत कुल 4 लोगों की मौत की खबर है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिमोट-कंट्रोल के जरिए एक कार में विस्फोट किया गया. ये पूरी वारदात पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के बाजौर जिले की बताई जा रही है. जहां उपचुनाव के लिए प्रचार के दौरान विस्फोट किया गया.
विस्फोट पर पुलिस ने दी ये जानकारी
बाजौर पुलिस के प्रवक्ता मुहम्मद इसरार खान ने कहा कि पूर्व सीनेटर हिदायत उल्लाह खान की बाजौर जिले के दामादोला इलाके में प्रचार को दौरान हुए विस्फोट में मौत हो गई. वो अपने भतीजे नजीब उल्लाह के लिए चुनाव प्रचार में शामिल होने जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि विस्फोट अफगानिस्तान बॉर्डर से लगे आदिवासी बहुल जिले मामोंड बाजौर के दामादोला इलाके में हुआ है.
CM ने बम धमाके की निंदा की
नजीब उल्लाह खान एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में बाजौर में पीके -22 प्रांतीय विधानसभा सीट पर उपचुनाव लड़ रहे हैं, जहां 11 जुलाई को मतदान होना है. वहीं, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सीएम अली अमीन गंडापुर और चीफ सेक्रेटरी नदीम असलम चौधरी ने विस्फोट की निंदा की है.
ये भी देखें: Britain Elections: क्या Rishi Sunak फिर बन पाएंगे प्रधानमंत्री? ब्रिटेन में 650 सीटों पर वोटिंग जारी