Bomb Blast in Afghanistan: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) के एक स्कूल (School) के पास हुए सिलसिलेवार धमाकों (Bomb Blast) से हड़कंप मच गया. हमले में 20 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है और कईयों के घायल होने की खबर है. बताया जा रहा है कि काबुल के दश्त-ए-बर्ची इलाके में स्थित हाई स्कूल पर तीन से पांच आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया. उनमें से दो ने बम विस्फोट किए. जिस वक्त धमाका हुआ उस दौरान कई छात्र (Students) क्लास के अंदर थे.
गृह मंत्रालय ने हाई स्कूल के पास विस्फोट की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है. काबुल पुलिस का कहना है कि विस्फोट हाई स्कूल में हुए और शिया भाइयों को निशाना बनाया गया. काबुल पुलिस प्रवक्ता खालिद जादरान ने तीन धमाकों की पुष्टि की है, लेकिन जान माल के नुकसान औऱ धमाके पर और अधिक डिटेल शेयर नहीं किए हैं. हमले की जिम्मेदारी अब तक किसी संगठन ने नहीं ली है.