ईरान (Iran) की राजधानी तेहरान (Tehran) से चीन (China) जा रहे यात्री विमान (Passenger Jet) में बम की खबर से हड़कंप मच गया. ये खबर उस वक्त मिली जब विमान भारतीय वायु सीमा (Indian Air Space) से गुजर रहा था. खबर मिलते ही भारतीय एजेंसियां (Indian Agencies) एक्टिव हो गई. बताया जा रहा है कि ये खबर लाहौर एयरपोर्ट एटीसी (Lahore Airport ATC) ने विमान को दी.
इसे भी पढ़ें: Kolkata News: दुर्गा पूजा में महिषासुर की जगह 'महात्मा गांधी', बवाल के बाद किया बदलाव
मिली जानकारी के मुताबिक इस खबर के मिलते ही विमान को दिल्ली या जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) का विकल्प दिया गया था. लेकिन पायलट ने कहा कि वह दोनों में से किसी भी हवाई अड्डे पर विमान नहीं उतारना चाहता है. उधर सूचना मिलते ही इंडियन एयरफोर्स (Indian Air Force) भी अलर्ट हो गई. खबर है कि एयरफोर्स ने दो सुखोई विमान (Sukhoi Aircraft) इस यात्री विमान के पीछे लगा दिए. हालांकि कुछ देर बाद तेहरान से बम की सूचना को नजरअंदाज करने का संदेश मिला, जिसके बाद विमान की ओर रवाना हो गया.
इसे भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: राहुल के साथ जुड़ेंगी सोनिया और प्रियंका गांधी, यात्रा को मिलेगी और रफ्तार!
खबर के मुताबिक ये विमान तेहरान से चीन के गुआंगजोउ (Guangzhou) जा रहा था. इस बीच कहा जा रहा है कि विमान में बम की खबर झूठी भी हो सकती है. हालांकि, अब तक किसी भी बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.