Boris Johnson: ब्रिटेन के पूर्व प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. पार्टीगेट मामले पर संसदीय समिति की रिपोर्ट आने के बाद बोरिस जॉनसन ने ये फैसला लिया.
दरअसल, जॉनसन पर संसद को गुमराह करने का आरोप है. उनपर महामारी के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट में लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर पार्टी करने के बारे में हाउस ऑफ कॉमन्स (ब्रिटिश संसद) को गुमराह करने के आरोप लगे हैं. इस मामले में ही संसदीय समिति की रिपोर्ट आने के बाद जॉनसन ने इस्तीफ की घोषण की.
हालांकि, जॉनसन ने संसदीय समिति पर उन्हें संसद से बेदखल करने की कोशिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि समिति ने अभी तक एक भी सबूत पेश नहीं किया है जिससे ये साबित हो सके कि मैंने जानबूझकर या लापरवाही से कॉमन्स को गुमराह किया था.