पाकिस्तान में जारी वोटों की गिनती के बीच नवाज शरीफ और इमरान खान की पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक अबतक नवाज शरीफ की पार्टी को फ्रंटरनर बताया जा रहा है लेकिन पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी के उम्मीदवार भी आगे चल रहे हैं जिसने सभी को चौंका दिया है. कई रिपोर्ट्स में इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि इमरान खान की पार्टी ने नवाज शरीफ की पार्टी को रेस में पीछे छोड़ दिया है. माना जा रहा है कि चुनाव नतीजों में निर्दलीय उम्मीदवारों की भूमिका निर्णायक साबित होगी.
हालांकि, पाकिस्तान में वोटों की गिनती के बीच नवाज शरीफ ने मुल्क की आवाम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'बहुत ही प्यारे बुजुर्गों, भाइयों, बहनों, बच्चों को धन्यवाद कहता हूं. मैं आपकी आंखों में चमक देख रहा हूं. ये चमक कहती है कि पाकिस्तान को संवार दो. ये कह रही है कि पाकिस्तान जख्मी है, इसके जख्म भरो. ये चमक कह रही है कि हमारी जिंदगियों में रोशनी आनी चाहिए. ये चमक पाकिस्तान को खूबसूरत मुल्क देखना चाहती है.'
Pakistan: पाकिस्तान की जनता से मुखातिब हुए नवाज शरीफ, I Love You बोल कर की शुरुआत