यूक्रेन में एक पत्रकार ने लाइव टीवी पर रूस समर्थक राजनेता के चेहरे पर घूंसा मार दिया. इसके बाद, पूर्व प्रधानमंत्री के सामने ही उसे जमीन पर गिरा दिया. ये मामला तब हुआ जब टीवी पर व्लादिमीर पुतिन को लेकर एक बहस हो रही थी.
ये चौंकाने वाली घटना तब हुई जब रूस समर्थक पार्टी के विपक्षी मंच के Nestor Shufrych और जर्नलिस्ट Yuriy Butusov चर्चा कर रहे थे. राजनेता Nestor Shufrych ने जब व्लादिमीर पुतिन की आलोचना से इनकार किया, तब उनके साथ इस शो में शामिल जर्नलिस्ट ने उनपर हमला कर दिया.
इस हमले में, Nestor Shufrych खून से सन गए. Yuriy Butusov उनके ऊपर चढ़ गए और चेहरे पर मुक्कों की बरसात कर दी. इन सबके बीच, पूर्व पीएम Arseniy Yatsenyuk और पूर्व राष्ट्रपति Petro Poroshenko अवाक रह गए.
देखें- Ukraine Crisis: यूक्रेन पर क्यों तिलमिलाया हुआ है रूस? जानें पूरी कहानी