Brazil: ब्राजील के राज्य मिनस गेरैस में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. मिनस गेरैस में एक झील में बोट (A mountain fell on a boat) पर भरभराकर चट्टान गिर गया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 32 लोग (7 killed and 32 injured) घायल हो गए. खबर है कि करीब 20 लोग लापता हैं. वहीं नौ लोगों को पास के अस्पतालों में भर्ती किया गया है. मोटरबोटिंग के दौरान पर्यटकों को जरा भी अंदाजा नहीं था, कि उनके सिर पर पूरा पहाड़ गिरने वाला है. लेकिन इसके वीडियो ने लोगों को दहलाकर रख दिया है.
यह भी पढ़ें: Gujarat: तटरक्षक बल ने अरब सागर में पकड़े 10 पाकिस्तानी, नाव भी बरामद
घटना के वीडियो में दिख रहा है कि फर्नास लेक पर लोग नौका सवारी का आनंद ले रहे थे, तभी चट्टान का एक हिस्सा टूटकर नौकाओं के ऊपर गिर गया. यह हादसा साओ जोस डा बारा और कैपिटलियो कस्बों के बीच हुआ.