Brazil: दक्षिण ब्राजील के ब्लुमेनौ में एक ‘डे केयर सेंटर’ (day care center or School) में बुधवार को जबरन घुसे एक व्यक्ति ने वहां मौजूद 4 बच्चों की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी, जबकि 3 अन्य को घायल कर दिया. सांता कैटरीना राज्य के गवर्नर जोरगिन्हों मेलो (Santa Catarina State Governor Jorginho Mello) ने ट्वीट कर ब्लुमेनौ (blumenau) में हुई हत्याओं की पुष्टि की और बताया कि हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है.
टेलीविजन पर प्रासरित वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैंटिन्हो डो बोम पॉस्टर नाम निजी ‘डे केयर सेंटर’ के बाहर अभिभावक रोते हुए दिखाई दे रहे हैं. ब्राजील में स्कूलों पर हमला सामान्य घटना नहीं है लेकिन हाल के वर्षों में ऐसी घटनाओं की संख्या बढ़ी हैं.