Brazil: ब्राजील के एस्पिरिटो सैंटो राज्य (Espirito Santo State) के दो स्कूलों (firing in school) में एक शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस हमले में 2 शिक्षक (teachers) और एक छात्र (student) की मौत हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 11 लोग घायल भी हुए हैं. हमलावर की उम्र 16 साल बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमलावर ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी और उसके पास सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल भी थी, जिसका वीडियो (cctv video) सामने आया है. यह हमला एस्पिरिटो सैंटो राज्य के आराक्रूज शहर में हुआ.
यह भी पढ़ें: Canada: कनाडा में भारतीय मूल के एक लड़के की स्कूल में चाकू मारकर हत्या
ब्राजील के एस्पिरिटो सैंटो राज्य में 3 दिन के शोक की घोषणा की गई है. राज्य के गवर्नर रेनाटो कासाग्रांडे ने कहा कि अधिकारियों ने शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. गवर्नर ने कहा कि यह हमला प्राइमो बिट्टी स्कूल और प्रिया डे कोक्विराल एजुकेशनल सेंटर में हुआ था.