Brazil floods: कार्निवल सीज़न (carnival) के बीच ब्राजील में भारी बारिश (Heavy rain), बाढ़ और भूस्खलन ने तबाही मचा दी है, जिसमें कई लोगों ने जान गंवा दी है. रविवार को ब्राजील के अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी साओ पाउलो राज्य के कई शहरों में बाढ़ और भूस्खलन में 20 से ज्यादा लोगों की मौत (Death) हो गई, जबकि सैकड़ों लोग बेघर हो गए.
ये भी पढ़ें: Forbes Report: फिर आरोपों के घेरे में अडानी ग्रुप, बेनामी स्टेक गिरवी रख लिया लोन पर बैंकों को नहीं बताया
कई शहरों में कार्निवल उत्सव को रद्द कर दिया गया. जगह-जगह राहत-बचाव कार्य जारी है. वहीं, उबातुबा, साओ सेबस्टियाओ, इल्हाबेला, कारागुतातुबा और बर्टिओगा शहरों के लिए एक सार्वजनिक आपदा का आदेश जारी किया गया है.