Brazil: ब्राजील के पेरनामबुको राज्य में भारी बारिश (rain, flood) ने बदहाल कर रखा है. इस हादसे में कम से कम 91 लोगों (killed) की मौत हो गई है और 24 से ज्यादा लोग लापता (missing) हैं. परनंबुको में बाढ़ के कारण 5,000 से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा है. पिछले हफ्ते पेर्नमबुको में भारी बारिश हुई, जिससे शुक्रवार को भूस्खलन (landslide) हुआ. इससे प्राकृतिक आपदाओं से ग्रस्त पहाड़ियों को भारी नुकसान पहुंचा.
देश के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने परनामबुको की राजधानी रिसीफ और आसपास के जबोआताओ डोस ग्वाररापेस के इलाकों का सोमवार को हवाई सर्वेक्षण किया. बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि जमीन पर हालात ऐसे नहीं थे कि हेलीकॉप्टर को उतारा जा सके.
यह भी पढ़ें: River Water Became Saffron: रहस्यमय ढंग से नारंगी रंग में बदला नदी का पानी
राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने कहा कि हम सभी स्पष्ट रूप से दुखी हैं, हम परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. हमारा मुख्य उद्देश्य परिवारों को आराम देना और भौतिक साधनों के माध्यम से आबादी की सहायता करना है.