जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हमले (Attack on former Japanese PM Shinzo Abe) की खबर है. हमलावरों ने शिंजो आबे के सीने में गोली मारकर घायल कर दिया. जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में किसी तरह हॉस्पिटल में भर्ती में कराया गया. फिलहाल आबे की हालत गंभीर बताई जा रही है. जापानी मीडिया (Japanese media) के हवाले से कहा गया है कि जापान के नारा शहर (Nara city) में उन पर हमला हुआ.
एक क्लिक पर जानें Latest Hindi News
एक संदिग्ध को हिरासत में
हालांकि, अभी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है. एक चश्मदीद की माने तो भाषण के दौरान वो बेहोश होकर गिर गए और उन्हें गोली लगी. मीड़िया रिपोर्ट की माने तो उनके सीने में दो गोली लगी है. फिलहाल एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.
PM नरेंद्र मोदी के हैं खास दोस्त
जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खास दोस्तों में से एक हैं. कई मौकों पर पीएम मोदी और शिंजो आबे एक दूसरे को याद कर चुके हैं. आबे ने साल 2020 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने ऐसा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के चलते किया था. वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे.