Japan ex-PM Shinzo Abe dies: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन, भारत में राष्ट्रीय शोक

Updated : Jul 16, 2022 14:30
|
Editorji News Desk

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Japan Ex PM Shinzo Abe) का निधन हो गया है. शुक्रवार सुबह उनपर जपान के ही नारा शहर में आयोजित एक सभा में (Election Campaign Rally) भाषण के दौरान हमलावर ने गोली मारी थी. उन्हें गर्दन और सीने में गोली लगी थी. इसके साथ ही अस्पताल ले जाते समय उन्हें दिल का दौरा भी पड़ा था. उनको नारा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए शिफ्ट किया गया था जहां डॉक्टरों ने करीब 5 घंटे तक उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे विफल रहे.

भावुक हुए PM नरेंद्र मोदी, भारत में राष्ट्रीय शोक का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिंजो आबे के निधन पर गहरा शोक जताया और कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन जापान और दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने में समर्पित कर दिया. मोदी ने आबे के प्रति गहरे सम्मान के प्रतीक के तौर पर 9 जुलाई को एक दिन का राष्ट्रीय शोक रखे जाने की भी घोषणा की.

मोदी ने एक के बाद एक किए गए ट्वीट में कहा, ‘‘मेरे प्रिय मित्रों में शुमार शिंजो आबे के दुखद निधन से मैं हैरान और दुखी हूं और इसे व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. वह एक शीर्ष वैश्विक राजनेता, एक उत्कृष्ट नेता और एक अद्भुत प्रशासक थे. उन्होंने जापान और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.’’ मोदी ने कहा कि आबे के साथ उनके वर्षों पुराने संबंध रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तब से मैं उन्हें जानता था और हमारी दोस्ती मेरे प्रधानमंत्री बनने के बाद भी जारी रही. अर्थव्यवस्था और वैश्विक मामलों पर उनकी तीक्ष्ण अंतर्दृष्टि ने मुझपर गहरी छाप छोड़ी.’’ मोदी ने कहा कि आबे ने भारत-जापान संबंधों को विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के स्तर पर ले जाने में अहम योगदान दिया. उन्होंने कहा, ‘‘आज जापान के साथ पूरा भारत भी उनके निधन से शोक में डूब गया है. हम दुख की इस घड़ी में अपने जापानी भाइयों और बहनों के साथ मजबूती से खड़े हैं.’’

शिंजो आबे का हमलावर हिरासत में

बता दें कि जापान में रविवार को उच्च सदन के चुनाव होने हैं. शिंजे इसके लिए वहां कैंपेनिंग कर रहे थे. पुलिस ने 41 साल के संदिग्ध हमलावर को पकड़ लिया है. हमलावर को नारा के निशी पुलिस स्टेशन पर ले जाया गया है. उसकी पहचान तेत्सुया यामागामी के रूप में की गई है. वह नारा सिटी का ही रहने वाला है. हमला करने बाद वो मौके से फरार नहीं हुआ. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

PM नरेंद्र मोदी के थे खास दोस्त   

जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खास दोस्तों में से एक हैं. कई मौकों पर पीएम मोदी और शिंजो आबे एक दूसरे को याद कर चुके हैं. आबे ने साल 2020 में प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने ऐसा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहने के चलते किया था. वह लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे.

IndiaMurderJapanShinzo Abe

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?