US Groom Bride: अमेरिका में एक कपल की शादी के रिसेप्शन के दौरान एक ऐसी घटना घटी कि दुल्हा-दुल्हन दोनों अपने ही रिसेप्शन में शामिल नहीं हो पाए क्योंकि वो एक बड़ी मुसीबत में फंस गए, जिससे उन्हें बचाने के लिए फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी.
ये घटना अमेरिका के नॉर्थ कैरोलाइना (North Carolina, USA) का है जहां ग्रैंड बोहेमियन होटल की 16वीं मंजिल पर विक्टोरिया और पानव झा (Victoria and Panav Jha) की शादी का रिसेप्शन था.
लेकिन जैसे ही वो पहली और दूसरी मंजिल के बीच पहुंचे, उनकी लिफ्ट अचानक ही बंद हो गई. लिफ्ट में दोनों काफी देर तक फंसे रहे जिसकी वजह से दोनों रिसेप्शन में नहीं पहुंच सके. हालांकि दोनों को बड़ी मुश्किल से निकाला गया. इस दौरान फायर ब्रिगेड की भी मदद लेनी पड़ी.