Puerto Rico: तूफान फियोना (Hurricane Fiona) उत्तर अमेरिकी देश प्यूर्टो रिको में तबाही मचा रहा है. तूफान की वजह से आई बाढ़ ने उटुआडो (Utuado) शहर में एक लोहे के पुल को बहा दिया (iron bridge shed) है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं स्थिति कितनी डरावनी है. यह पुल साल 2017 में तूफान मारिया के हिट होने के बाद नेशनल गार्ड द्वारा बनाया गया था. यह वीडियो स्थानीय निवासी लेओमर रोड्रिग्ज गोंजालेज ने बनाई है, जब पुल तेजी से पानी में बह रहा था. रोड्रिग्ज गोंजालेज ने कहा कि इलाके में भारी बारिश जारी है.
रविवार को तूफान फियोना की वजह से प्यूर्टो रिको के दक्षिण-पश्चिमी तट पर भूस्खलन (landslide) की कई खबरें आईं. इस तुफान ने बिजली ग्रिड (electricty) को नुकसान पहुंचाया, शहर में अंधेरा छाया रहा. पूरी तरह से बिजली बहाल करने में कई दिन लग सकते हैं. इसके साथ ही सड़कों की हालत भी खराब हो गई.
यह भी पढ़ें: Bihar News: कटिहार में बेकाबू भीड़ ने थाने में काटा बवाल, पुलिसकर्मियों को पीटा, SHO की हालत गंभीर
बता दें सोमवार को चक्रवात तूफान फियोना प्यूर्टो रिको के दक्षिण-पश्चिमी तट से टकरा चुका है. फियोना के चलते पहले ही भूस्खलन और विनाशकारी बाढ़ की चेतावनी दी गई है. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन ने लगभग 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है.
बता दें कि अटलांटिक महासागर में बुधवार को एक विनाशकारी चक्रवात तूफान का केंद्र बना था, जिसे फियोना नाम दिया गया. इसको लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी प्यूर्टो रिको के लिए इमरजेंसी की घोषणा कर दी थी.
यह भी पढ़ें: VIDEO: बस स्टैंड पर खड़ी महिला के साथ सरेआम हुई झपटमारी, हैरान करने वाला वीडियो वायरल