PM Rishi Sunak sacked Shiels Braverman: इजरायल-हमास जंग को लेकर ब्रिटेन में होने वाले विरोध प्रदर्शन पर अखबर में की गई ब्रिटिश होम मिनिस्टर शेल्स ब्रेवरमैन (Shiels Braverman) टिप्पणी मामले में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने बड़ी कार्रवाई की है. ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने गृहमंत्री शेल्स ब्रेवरमैन को बर्खास्त कर दिया है.
लेख के जरिए किया सुनक पर साधा था निशाना
शेल्स ब्रेवरमैन ने एक अखबार में लिखे अपने लेख के जरिए इजरायल-हमास जंग के खिलाफ लंदन की सड़कों विरोध प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों के साथ सख्ती से निपटने का आरोप लगाया था.
पीएम सुनक पर बढ़ता जा रहा था दवाब
शेल्स ब्रेवरमैन के इस विवादित लेख के बाद से पीएम ऋषि सुनक दवाब बढ़ता जा रहा था. जिसके बाद सोमवार 13 नवंबर को ऋषि सुनक ने उन्हें अपने पद से मुक्त कर दिया है.