Britain Climate: भारी हिमपात, बर्फ और तेज हवाओं का ट्रिपल अटैक ब्रिटेन में 250 साल का रिकॉर्ड तोड़ने वाला है. ब्रिटेन के मौसम विभाग के मुताबिक, अमूमन ऐसा साल में दो बार होता है जब भारी हिमपात, बर्फ और तेज हवाएं एक साथ लोगों को परेशान करें. लेकिन इस बार ये एक साल में तीसरी बार हो रहा है. और ऐसा 250 साल बाद होने जा रहा है.
बारिश ने भी तोड़ा 250 साल पुराना रिकॉर्ड
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन में 250 साल बाद सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा बारिश होने का रिकॉर्ड बना है. ये जानकारी ब्रिटेन के मौसम विभाग की तरफ से दी गई है. जिसमें कहा गया कि, 'इंग्लैंड और वेल्स में 24 फरवरी तक लगभग 435 मिलीमीटर यानी (17 इंच) बारिश दर्ज की गई, जिससे ये 1766 के बाद से सबसे ज्यादा बारिश वाली सर्दी बन गई. मौसम विभाग के मुताबिक, ब्रिटेन के कई हिस्सों में बारिश ने नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं, साउथ-ईस्ट और सेंट्रल साउथ्रन इंग्लैंड में सामान्य सर्दियों में होने वाली बारिश से दोगुनी बारिश हुई.
बाढ़ ने तोड़ा 50 साल पुराना रिकॉर्ड
इसके साथ ही बाढ़ के मामले में ब्रिटेन ने पिछले 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जिसकी वजह से एक बिलियन पाउंड का नुकसान हुआ.
ये भी पढ़ें: Pakistan News: आसिफ अली जरदारी चुने गए पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति, उनके बारे में जानिए