Britain Elections: क्या Rishi Sunak फिर बन पाएंगे प्रधानमंत्री? ब्रिटेन में 650 सीटों पर वोटिंग जारी

Updated : Jul 04, 2024 09:06
|
Editorji News Desk

Britain Elections: ब्रिटेन में आज प्रधानमंत्री पद के लिए आम चुनावों की वोटिंग हो रही है. रात 10 बजे मतदान खत्म होगा और इसी के साथ वोटों की गिनती भी शुरू हो जाएगी. 5 जुलाई की सुबह रिजल्ट आ जाएंगे, जिसके बाद तय होगा कि किस पार्टी की सरकार इस बार बन रही है.

ऋषि सुनक-कीर स्टार्मर में टक्कर 
ब्रिटेन में आज हाउस ऑफ कॉमन्स (House of Commons) की 650 सीटों के लिए वोटिंग होने वाली है. ब्रिटेन में इस बार कंजर्वेटिव और लेबर पार्टी में कड़ी टक्कर की उम्मीद है. पीएम ऋषि सुनक की कुर्सी इस बार दांव पर लगी है. सुनक का मुकाबला इस बार सीधे तौर पर लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर (Keir Starmer) से है.

भारतीय मूल के वोटर्स की अहम भूमिका
ब्रिटेन के आम चुनाव में भारतीय मूल के वोटर्स  महत्वपूर्ण भूमिका में होते हैं, ऐसे में सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी ने 30 भारतीय मूल के लोगों को मैदान में उतारा है. दूसरी तरफ लेबर पार्टी ने 33 भारतीय मूल के लोगों को कैंडिडेट बनाया है. 

2025 में होने थे चुनाव 
ब्रिटेन में इस बार चुनाव जनवरी 2025 में होने वाले थे, क्योंकि कंजर्वेटिव सरकार का कार्यकाल 17 दिसंबर 2024 को खत्म होगा. लेकिन पीएम ऋषि सुनक ने 22 मई को अपने आवाास से 4 जुलाई को ही वोटिंग की घोषणा कर दी. सुनक पीएम के तौर पर पहली बार वोटर्स के सामने हैं, जबकि साल 2022 के चुनाव में सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी ने चुनाव से पहले पीएम का चेहरा साफ नहीं किया था. 44 वर्षीय ऋषि सुनक भारतीय मूल के पहले शख्स हैं, जो ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने. उन्होंने अक्टूबर 2022 में पीएम का पदभार संभाला था.

ब्रिटेन में बैलेट बॉक्स में होती है वोटिंग
ब्रिटेन में भारत के लोकसभा की तरह हाउस ऑफ कॉमन्स होता है. वहीं राज्य सभा को हाउस ऑफ लॉर्ड्स कहा जाता है. तीसरे भाग को संप्रभु कहा जाता है. भारत के लोकसभा की ही तरह ब्रिटेन में भी हाउस ऑफ कॉमन्स के लिए हर पांच साल पर मतदान होता है. ब्रिटेन में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 326 है. जिस पार्टी के पास 326 सीटों का समर्थन होता है, उसे राजा या रानी सरकार बनाने के लिए न्योता देते हैं. ब्रिटेन में भारत की तरह ईवीएम का इस्तेमाल नहीं होता, बल्कि यहां बैलेट बॉक्स में वोटिंग होता है. 

ये भी देखें: India में गरीबी घटकर 8.5 प्रतिशत पर आईः NCAER Study

Rishi Sunak

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?