ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी के भीतर बुधवार को तब विवाद खड़ा हो गया जब आंतरिक अनुशासनात्मक प्रक्रिया के बाद देश की पहली अश्वेत महिला सांसद की चुनावी संभावनाओं के बारे में परस्पर विरोधी बातें सामने आईं.
पूर्वी लंदन के हैकनी नॉर्थ और स्टोक न्यूइंगटन के लिए 1987 में पहली बार सांसद के रूप में चुनी गईं डायने एबॉट ने दावा किया कि उन्हें लेबर उम्मीदवार के रूप में सीट से फिर से चुनाव लड़ने से रोक दिया गया है.
यह घटनाक्रम विभिन्न समुदायों के नस्लवाद का सामना करने के बारे में उनकी विवादास्पद टिप्पणियों की जांच के बाद इस सप्ताह उनका निलंबन रद्द किए जाने के पश्चात हुआ.
बता दें कि ब्रिटेन के मौजूदा प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने 4 जुलाई 2024 को संसद का चुनाव करवाने का ऐलान किया है.