Britain Murder: पहले बॉडी के 200 से ज्यादा टुकड़े किये, फिर पति ने गूगल पर सर्च किया- 'पत्नी की मौत से होने वाले फायदे...' ये दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है ब्रिटेन से. यहां लिंकनशायर शहर में 28 साल के एक युवक ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी, उसके शरीर को 200 से ज्यादा टुकड़ों में काट दिया...उन्हें एक हफ्ते तक अपनी रसोई में रखा और फिर एक दोस्त की मदद से उन्हें नदी में फेंक दिया.
हत्या के बाद गूगल पर किया ये सर्च
अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी ने गूगल पर कई सवाल सर्च किए. जैसे- 'अगर मेरी पत्नी मर गई तो मुझे क्या लाभ मिलेगा' और 'क्या मरने के बाद कोई मुझे परेशान कर सकता है?'
पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. कोर्ट सोमवार को दोषी को सजा सुना सकती है.
'शव को ठिकाने लगाने के लिए दिये 50 पाउंड'
लिंकनशायर पुलिस ऐसा अनुमान लगा रही है कि मेटसन ने संभवतः अपनी पत्नी को बेडरूम में कई बार चाकू मारा और बाथरूम में शव के टुकड़े कर दिए. फिर उसने बॉडी के टुकड़ों को प्लास्टिक की थैलियों में डाल दिया और उन्हें रसोई के फ्रीज में रखा, इससे पहले कि वे उनसे छुटकारा पा लेता. लगभग एक हफ्ते बाद...पुलिस के उसके दरवाजे पर पहुंचने से पहले, उसने अपने दोस्त को बॉडी पार्ट्स को ठिकाने लगाने में मदद के लिए 50 पाउंड दिये थे. पुलिस ने अदालत को बताया गया कि दोस्त ने एक टेक्स्ट मैसेज में लिखा, 'शव को ठिकाने लगाने के लिए अभी-अभी 50 पाउंड मिले हैं.'
ये भी पढ़ें: Wayanad: 29 घंटे टॉर्चर...छात्र ने लगाई फांसी, CBI ने SFI सदस्यों समेत 20 पर दर्ज की FIR