भारतीय मूल की एक नर्स और उसके दो बच्चों की हत्या ब्रिटेन (Britain) में कर दी गई. शनिवार को युवती के परिवारवालों ने आरोप लगाया कि उसका पति क्रूर व्यक्ति था. हालांकि पुलिस इसकी जांच तो कर रही है. लेकिन घरवालों ने कहा कि उन्हें शवों को भारत (India) वापस लाना है और अपनी बेटी और नवासा-नवासी को आखिरी बार देखना चाहते हैं, उसके लिए लगभग 30 लाख रुपये की जरूरत (30 lakh needed) है और उनके पास इतने पैसे नहीं हैं.
ये भी पढ़ें : Pakistan: 'हमने खामोश बैठने के लिए एटम बम नहीं बनाए', पाकिस्तानी मंत्री ने भारत को दी युद्ध को धमकी
जानकारी के मुताबिक, पूर्वी इंग्लैंड के नॉर्थम्प्टन (Northampton, East England) में 35 वर्षीय नर्स अंजू, उसके 6 साल के बेटे और 4 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल मिली थी. ब्रिटेन की पुलिस के मुताबिक, अंजू की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसके बच्चों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था.