Britain News: ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने नस्लवाद (PM Sunak Racism) को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने शुक्रवार को बताया कि नस्लवाद (Racism) से वह भी अछूते नहीं हैं. सुनक ने खुलासा किया कि उन्होंने भी नस्लवाद को झेला है. उन्होंने यह भी कहा कि लेकिन देश ने तब से अब तक नस्लवाद से निपटने में काफी प्रगति की है.
महल के मामलों पर टिप्पणी करना सही नहीं सुनक
बता दें कि ब्रिटेन का शाही राजघराना इन दिनों नस्लवाद के आरोपों से घिरा हुआ है लेकिन जब इस मामले पर सुनक से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि महल के मामलों पर टिप्पणी करना उनके लिए सही नहीं होगा.
ये भी पढ़ें: Delhi MCD Election: दिल्ली MCD चुनाव के लिए थमा प्रचार, अब 4 दिसंबर को होगा मतदान
उन्होंने कहा कि जैसा कि मैंने अतीत में बात की है, मैंने अपने जीवन में नस्लवाद का अनुभव किया है. लेकिन मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि कुछ चीजें हैं जो मैंने तब अनुभव कीं जब मैं एक बच्चा और एक युवा व्यक्ति था और मुझे आज नहीं लगता है कि अब ऐसा होगा, क्योंकि हमारे देश ने नस्लवाद से निपटने में अविश्वसनीय प्रगति की है.