ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (Britain PM) की दौड़ में ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने अपनी पकड़ और भी मजबूत बना ली है. लंदन (London) में गुरुवार को कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) की वोटिंग में ऋषि सुनक एक बार फिर सबसे ज्यादा वोट लेकर लगातार दूसरी बार टॉप पर रहे. दूसरे राउंड की वोटिंग (Second Round Voting) में ऋषि को सबसे ज्यादा 101 वोट मिले हैं. इस जीत के साथ ही सुनक पीएम की रेस में एक कदम और आगे बढ़ गए हैं. दूसरी ओर, अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन सबसे कम 27 मतों के साथ पीएम की रेस से बाहर हो गई हैं. सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman) भी भारतीय मूल की ब्रिटेन नागरिक हैं.
Canada News: कनाडा में सिख नेता रिपुदमन सिंह मलिक की हत्या, सबूत मिटाने के लिए जलाई कार
किसे मिले कितने वोट?
दूसरे राउंड की वोटिंग के बाद अब पीएम पद की रेस में 5 उम्मीदवार रह गए हैं. गुरुवार को 358 सांसदों ने पीएम पद के 6 उम्मीदवारों के लिए अपना वोट डाला. इन 6 उम्मीदवारों में ऋषि सुनक, पेन्नी मॉर्डान्ट, लिड ट्रॉस, केमी बेडेनोक, टॉम टुजैन्ट और भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन शामिल थे. सुनक के बाद पेन्नी मॉर्डान्ट को 83, लिज ट्रास को 64, केमी बेडेनोक को 49 और टॉम टुजैन्ट को 32 वोट मिले हैं.
2 नेताओं में होगा महामुकाबला
बतादें कि इससे पहले ऋषि सुनक को बुधवार को हुई पहले दौर की वोटिंग में भी सबसे ज्यादा 88 वोट मिले थे. पहले दौर की वोटिंग में पूर्व विदेश मंत्री जेरेमी हंट (Jeremy Hunt) को सबसे कम 30 वोट मिले और वो भी रेस से बाहर हो चुके हैं. हर दौर की वोटिंग के साथ एक उम्मीदवार सबसे कम वोटिंग के साथ रेस से बाहर होगा और आखिर में दो उम्मीदवार बचेंगे. जिनमें से ब्रिटेन का नया पीएम चुना जाएगा.
पत्नी को खौलती कड़ाही में उबालकर मारा, दूसरे मर्दों के साथ सोने से पत्नी ने किया था इनकार