Britain PM: ब्रिटेन (Britain) के पीएम ऋषि सुनक (PM Rishi Sunak) ने किंग चार्ल्स III से मंगलवार को बकिंघम पैलेस मेंमुलाकात की. किंग ने उन्हें ब्रिटेन का प्रधानमंत्री नियुक्त करते हुए सरकार बनाने के लिए कहा. भारतीय मूल के पहले पीएम बनने के बाद ऋषि सुनक लंदन (London) के 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर पहुंचकर देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपनी पार्टी का नेता चुना गया हूं, मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं उसी मानवता के साथ काम करूंगा और आपके और आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य निर्माण करने पर कार्य करूंगा.
भरोसा जीता जाता है और मैंने आपका भरोसा जीता है- ऋषि सुनक
ऋषि सुनक ने आगे कहा कि मैं अपने देश को न सिर्फ शब्दों से बल्कि गतिविधियों के साथ एकजुट करूंगा. इस समर्थन का मैं पूरी ईमानदारी के साथ पालन करते हुए आपके लिए कार्य करूंगा. भरोसा जीता जाता है और मैंने आपका भरोसा जीता है. बता दें कि पिछले हफ्ते लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद ऋषि सुनक अपनी पार्टी की ओर से पीएम चुने गए हैं. खास बात यह है कि भारतीय मूल के ऋषि सुनक महज 42 साल की उम्र में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं.