लिज़ ट्रस ( Liz Truss) की ओर से ब्रिटिश पीएम (British PM) पद से अपना इस्तीफा देने के बाद नए पीएम को लेकर चर्चा तेज हो गई है. नए पीएम की रेस में अब ऋषि सुनक (Rishi Sunak) का नाम लिया जा रहा है. सुनक ने ट्रस के साथ आखिरी दौर में भी जगह बनाई थी. अगले कंजर्वेटिव नेता और प्रधानमंत्री के लिए अब एक और चुनाव होगा. ट्रस की जगह कौन लेगा इसका फैसला आने वाले सप्ताह के आखिर तक होने की पूरी उम्मीद है. आईए अब आपको बताते हैं क्यों सुनक के लिए यह राह मुश्किल होने वाली है.
ऋषि सुनक ने बहुत अधिक पैसा खर्च किया
दरअसल, अपने पीएम पद के चुनावी अभियान के दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि उनके प्रतिद्वंद्वी की कर योजनाओं (Tax Plans) से अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा, लेकिन उनका संदेश पार्टी के सदस्यों को अपील करने में नाकाम रहा और वह 21,000 वोट से हार गए. आखिर उनकी चेतावनी सही साबित हुई और लिज को पद से इस्तीफा देना पड़ा. वहीं, कोरोनोवायरस महामारी के लॉकडाउन के दौरान अर्थव्यवस्था को बचाए रखने की कोशिश में ऋषि सुनक ने बहुत अधिक पैसा खर्च किया. वह फरवरी 2020 तक राजकोष के चांसलर रहे थे. इससे उनकी लोकप्रियता में खासा इजाफा हुआ.
ये भी पढ़ें: Toshakhana Case: क्या है तोशाखाना मामला? जिसकी वजह से गई इमरान खान की सदस्यता?
मुश्किल हो सकती है सुनक की राह?
इसके बाद उनकी पत्नी के टैक्स के मामलों में विवाद की वजह से उनकी ये छवि बिगड़ी और उन पर लॉकडाउन कायदों को तोड़ने पर जुर्माना लगा. उधर, अर्थव्यवस्था को देश के लिए चुनौती बताते हुए लिज़ ट्रस ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. वहीं, अब सुनक के लिए भी इन सावलों का सामना करना और देश के लिए नई आर्थिक नीति पेश करना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में एक बार फिर सुनक अपनी पार्टी के सांसदों का विश्वास जीत पाएंगे यह देखना दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें: Toshakhana Case: क्या है तोशाखाना मामला? जिसकी वजह से गई इमरान खान की सदस्यता?