ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस चार्ल्स (Prince charles) की चैरिटी फाउंडेशन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने अपने ट्र्स्ट के लिए लादेन के परिवार से मिलियम पाउंड(9.64 करोड़ रुपये) का डोनेशन स्वीकरा किया. द प्रिंस ऑफ वेल्स चैरिटेबल फाउंडेशन (PWCF) को इतनी बड़ी रकम बकर और शफीक बिन लादेन नाम के दो लोगों से मिली थी, जो 9/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन (Osama bin laden) के सौतेले भाई थे.
द संडे टाइम्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2013 में क्लेरेंस हाउस में बकर के साथ एक निजी मुलाकात के बाद चार्ल्स ने ये पैसे स्वीकार किए थे. यह मुलाकात अमेरिकी स्पेशल फोर्सेस के ओसामा बिन लादेन को मारने के दो साल बाद हुई थी. डेलीमेल की खबर के अनुसार शाही सूत्रों ने चार्ल्स के पैसों को स्वीकार करने या डील में शामिल होने के दावों को खारिज किया है.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
संडे टाइम्स ने लिखा है कि कतर के पूर्व प्रधानमंत्री शेख को एचबीजे भी कहा जाता था. उन्होंने निजी बैठकों में चार्ल्स को बड़ी मात्रा में कैश दिया था. बैठक के दौरान उन्होंने कथित तौर पर एक कैरियर बैग में प्रिंस को 1 मिलियन यूरो दिए थे. इसके बाद 2015 में क्लियरेंस हाउस में हुई आमने सामने की बैठक में चार्ल्स ने 1 मिलियन यूरो कैश से भरे एक और बैग को स्वीकार कर लिया था.
हालांकि बाद में प्रिंस चार्ल्स के कार्यालय ने एक बयान में कहा, 'शेख हमद बिन जसीम से प्राप्त दान तुरंत प्रिंस की एक चैरिटेबल संस्था को स्थानांतरित कर दिया गया था. इस संस्था ने हमें आश्वासन दिया है कि सभी सही प्रक्रियाओं का पालन किया गया था.'
ये भी पढ़ें: Ratlam Video: गिनती नहीं बोल पाई छात्रा तो शिक्षक ने जड़े ताबड़तोड़ थप्पड़, पिटाई का वीडियो वायरल