भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) इंग्लैंड के पीएम बनने के और करीब पहुंच गए हैं. एलिमिनेशन के आखिरी राउंड में ऋषि सुनक को भारी बढ़त मिली. आखिरी राउंड में मुकाबला ऋषि सुनक, लिज ट्रस और पेनी मोर्डौंट के बीच था. जहां ऋषि सुनक को सबसे ज्यादा 137 वोट पड़े वहीं, लिज ट्रस ( Liz Truss) 113 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं, जबकि Penny Mordaunt को सिर्फ 105 वोट ही मिल सके और वह पीएम की रेस से बाहर हो गए और इसी के साथ एलिमिनेशन राउंड (elimination round) भी खत्म हो गया.
इसे भी देखें: Britain Heatwave : आग की भट्ठी की तरह तप रहा ब्रिटेन, 40 डिग्री पर ही क्यों पिघलने लगी सड़कें
अब ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच होगा मुकाबला
अब पीएम की रेस में मुकाबला सिर्फ ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच बचा है और इसी के साथ प्रचार का दौर शुरू हो गया है. जहां दोनों बचे हुए कैंडिडेट पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने लिए वोट मागेंगे. लेकिन ऋषि सुनक का पीएम बनना तय माना जा रहा है. क्योंकि पहले राउंड में सुनक को जो बढ़त मिली थी. उसे उन्होंने आखिरी राउंड में और मजबूत किया है.
कौन हैं ऋषि सुनक ?
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं और वह यॉर्कशायर के रिचमंड से सांसद हैं. बोरिस जॉनसन सरकार में वह वित्त मंत्री भी थे. वहीं भारत से ऋषि सुनक का एक और खास रिश्ता है. वह इन्फोसिस के चेयरमैन रह चुके नारायण मूर्ति के दामाद हैं.