एक तरफ भारत में कई नेताओं पर कोरोना नियमों (Corona rules) की धज्जियां उड़ाने के आरोप में कोई एक्शन नहीं हुआ वहीं दूसरी तरफ ब्रिटेन में इसके कुछ उलट हुआ है. ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन(Britain's PM Boris Johnson), उनकी पत्नी (wife Carrie Johnson) और वित्त मंत्री (Rishi sunak) ने कोरोना नियमों के उल्लंघन के मामले में न सिर्फ जुर्माने (fined) का भुगतान किया है बल्कि माफी (apology) भी मांगी है.
इस मामले में अपने इस्तीफे की मांग के जवाब में जॉनसन ने कहा, "मुझे जो जनादेश मिला है, उसे जारी रखने और पूरा करने में सक्षम हूं, लेकिन उन समस्याओं से भी निपटना चाहता हूं, जिनका देश अभी सामना कर रहा है
बताया जा रहा है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री पर ये जुर्माना लॉकडाउन के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट पर पार्टी करने, और जून 2020 में पीएम के जन्मदिन पर कैबिनेट रूम में भीड़ जमा करने को लेकर लगाया गया.
बता दें कि इस साल जनवरी में वरिष्ठ सिविल सेवा अधिकारी सू ग्रे ने कहा था कि उन्होंने 16 मामलों की जांच की जिनमें से चार मामलों में बोरिस जॉनसन कोरोना नियमों को तोड़ने के दोषी पाए गए.