Queen Elizabeth II Death: ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय (Elizabeth II ) का गुरुवार रात को निधन हो गया. 96 साल की एलिजाबेथ कुछ वक्त से बीमार थीं. उनका निधन स्काटलैंड के बाल्मोरल कासल में हुआ. ब्रिटेन के शाही परिवार ने उनकी मौत की पुष्टि की है. बता दें कि महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन की सबसे लंबे वक्त तक शासन करने वाली शासक रहीं. उनके बाद अब उनके 73 साल के बेटे चार्ल्स स्वतः ब्रिटेन के राजा होंगे.
ये भी पढ़ें: पलक झपकते ही दुश्मनों के विमान-ड्रोन होंगे नेस्तानाबूत, सेना ने किया QRSAM मिसाइल का सफल परीक्षण
गौरतलब है कि गुरुवार को उनकी तबीयत नाजुक होने की बात सामने आई थी. तब से वह डॉक्टर्स की देखरेख में थीं. महारानी की तबीयत बिगड़ते ही शाही परिवार के लोग स्कॉटलैंड पहुंचने लगे थे. महारानी के बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स अपनी पत्नी कैमिला के साथ उनसे मिलने पहुंचे थे. इस साल फरवरी में महारानी एलिजाबेथ को कोरोना हो गया था. इसके बाद से उनका स्वास्थ्य और बिगड़ गया.