Britain Heatwave : आग की भट्ठी की तरह तप रहा ब्रिटेन, 40 डिग्री पर ही क्यों पिघलने लगी सड़कें

Updated : Jul 22, 2022 19:52
|
Editorji News Desk

पूरे यूरोप (Europe) में रिकॉर्ड गर्मी से त्राहिमाम मचा हुआ है. यहां हीटवेव (Heat Wave) इस कदर तेज है मानो आग की भट्ठी जल रही हो.  पुर्तगाल और स्पेन (Portugal and Spain) में 1000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को ब्रिटेन (Britain) में तापमान (Temperature) 40 डिग्री सेल्सियस के रिकॉर्ड स्तर को भी पार कर गया था. यहां हालात बेहद ही गंभीर हो गए हैं. ब्रिटेन का इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर (Infrastructure) इतनी गर्मी को झेलने के लिए तैयार नहीं है. गर्मी के चलते कई सड़कें (Road) पिघल गई हैं. कुछ हिस्‍सों में गर्मी से रनवे (Runway) के पिघलने की घटना सामने आई है. ल्‍यूटॉन एयरपोर्ट (Luton Airport) पर रनवे का कुछ हिस्‍सा डैमेज हो गया. जिसके बाद फ्लाइट्स को सस्‍पेंड करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें : एक हफ्ते में ही छीन गया Bumrah के सिर से ताज, हार्दिक-पंत ने लगाई ICC की ताजा रैंकिंग में लंबी छलांग

क्यों पिघल रही सड़कें
यूके के बुनियादी ढांचे को आमतौर पर सर्दियों के दौरान गर्मी बनाए रखने के लिए डिजाइन किया गया है. यूके के बुनियादी ढांचे को आमतौर पर सर्दियों के दौरान गर्मी बनाए रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है. लेकिन यह गर्मियों में गर्मी को दूर रखने के लिए प्रभावी होना चाहिए. मौजूदा हालात में ब्रिटेन के मौजूदा बुनियादी ढांचे का लगभग 20 फीसदी अधिक गर्म होने का खतरा है - और यह खतरा औसत तापमान चढ़ने के साथ बढ़ने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें : UP Minister: योगी सरकार से नाराज हुए कई मंत्री, जानिए वो चेहरे जिनकी नाराजगी बन रही

इंफ्रास्ट्रक्चर चरमराने का खतरा
ब्रिटेन में जलवायु परिवर्तन (Climate change) गर्मी का प्रकोप तेज कर रहा है, जो एक समृद्ध देश है और गर्म तापमान के अनुकूल होने की क्षमता और संसाधन रखता है. फिर भी पिछले 10 वर्षों में इमारतों में अति ताप और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के बढ़ते जोखिम को कम करने के लिए बहुत कम किया गया है. देश लंबे समय तक लगातार 38 डिग्री सेल्सियस से अधिक के तापमान को संभालने के लिए तैयार नहीं है. जो भूमध्यसागरीय देशों (Mediterranean Countries) में अधिक आम है. अगर यही हाल रहा तो रेल यातायात (Rail Traffic) प्रभावित हो सकती है. गर्मी से रेल की ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन (Overhead Electric Line) फेल हो सकती है. पानी के पाइप नेटवर्क (Water Pipe Network) के खुले हिस्सों पर उच्च तापमान और यूवी किरणें पड़ने से पाइप के फटने का खतरा हो सकता है. गर्मी से  बिजली के तार (Electric Wire) पिघल सकते हैं.

Heat WaveBritain

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?