Britain Nurse Lucy Letby : ब्रिटेन की एक अदालत ने नर्स लूसी लेटबी को सात नवजात बच्चों की हत्या का दोषी करार दिया है. नर्स ने इन बच्चों की जिस निर्ममता से हत्या की, उसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएगी.
लूसी लेटबी ने बच्चों को मारने के लिए उन्हें जबरन ज्यादा दूध पिलाया और उनके ख़ून में इंसुलिन इंजेक्ट की. तलाशी के दौरान नर्स के पास कई नोट्स मिले जिनमें लिखा था- “मैं शैतान हूं”, “मैं बुरी हूं, मैंने ऐसा किया”, “मैंने उन्हें जानबूझकर मार डाला क्योंकि मैं उनकी देखभाल करने लायक नहीं हूं”.
यह भी देखें: Mob lynching: अब राजस्थान से आया मॉब लिंचिंग का मामला, भीड़ ने तीन युवक को पीटा, एक की मौत
नर्स के इस जघन्य अपराध को लेकर शक सबसे पहले साल 2015 गहराया था जब उस दौरान अस्पताल में तीन बच्चों की मौत हो गई थी. 33 वर्षीय लूसी लेटबी को मैनचेस्टर क्राउन कोर्ट की जूरी ने सात बच्चों की हत्या और छह बच्चों की हत्या के प्रयास को दोषी पाया. सोमवार को अदालत नर्स की सज़ा का एलान करेगी.
लूसी लेटबी को दोषी साबित कराने में भारतीय मूल के डॉक्टर डॉ. रवि जयराम ने अहम भूमिका निभाई.