British PM Sunak: भारत के दामाद और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को लेकर ब्रिटिश मीडिया का दावा है कि सुनक को जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान उतनी तवज्जो नहीं मिली जितनी ब्रिटिश पीएम को उम्मीद थी. दरअसल पीएम मोदी ने सुनक से शनिवार को द्विपक्षीय वार्ता की यानी मुलाकात के कार्यक्रम में एक दिन का बदलाव किया गया ब्रिटिश पीएम के पसंदीदा रेस्टोरेंट में जाने की इच्छा भी धरी रह गयी क्योंकि जी-20 की वजह से दिल्ली शहर एक तरह से बंद था.
ब्रिटिश अखबार 'द गार्जियन' के मुताबिक "ब्रिटिश पीएम शनिवार को आखिरकार अपने समकक्ष भारत के पीएम से मिले लेकिन वो भी बिना किसी प्रभावशाली फोटो सेशन के. ये मुलाकात वैसी नहीं थी, जैसी ब्रिटिश पीएम को उम्मीद थी"
अखबार ने आगे लिखा है, "भारत और ब्रिटेन दुनिया की पांचवीं और छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हैं. पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम सुनक की मुलाकात 8 सितंबर को ही पीएम आवास में होनेवाली थी, लेकिन कूटनीति कितनी क्रूर हो सकती है, सुनक को इसका अंदाजा खुद लग गया होगा. उन्हें न तो पूरी तरह उपेक्षित किया गया और न ही उतनी तरजीह दी गई जितनी उम्मीद थी"
G20 Summit: अक्षरधाम मंदिर पहुंचे ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, हिंदू होने पर जताया गर्व