Brooklyn Subway shooting: ब्रुकलिन के एक सबवे स्टेशन में 10 लोगों को गोली मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार (suspect arrested) कर लिया गया है. उसपर संघीय आतंकवाद अपराध (federal terrorism offense) का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने घटना में संदिग्ध के तौर पर 62 वर्षीय फ्रैंक जेम्स (Frank R. James) की पहचान की थी.
सीएनएन ने बताया कि मैनहट्टन की एक सड़क पर दो पुलिस अधिकारियों ने उसे देखा और हिरासत में ले लिया. अमेरिकी मीडिया ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी.न्यूयॉर्क पुलिस विभाग की आयुक्त कीचंत सीवेल ने कहा कि उन्हें हिरासत में लिया गया है और मंगलवार के हमले के लिए आरोपी बनाया जाएगा. वहीं मेयर एरिक एडम्स ने गिरफ्तारी की घोषणा करते हुए में कहा, "मेरे साथी न्यूयॉर्कर्स: हमने उसे पकड़ लिया है."
बता दें कि मंगलवार को सुबह न्यूयार्क के ब्रूकलिन में मेट्रो में यात्रा के दौरान गैस मास्क पहने एक बंदूकधारी ने हमला किया जिसमें कम से कम 20 लोग घायल हो गए. प्रशासन के मुताबिक, घायल हुए लोगों की जान को खतरा नहीं है. हमले में 10 को गोलियां लगी हैं, जिनमें पांच लोगों की हालत नाजुक लेकिन स्थिर है. मौके से विस्फोटक भी बरामद हुए हैं.