अफ्रीका के तीन देशों में नरसंहार की खबरें सामने आई हैं. जिसमें उत्तर मध्य नाइजीरिया में एक शिविर पर हमले में करीब 30 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. फिलहाल मामले की जांच चल रही है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक संदेह स्थानीय चरवाहों पर है, जिनका विवाद जमीन को लेकर किसानों से चल रहा है.
इसके अलावा उत्तरी बुर्किना फासो में इस्लामिक चरमपंथियों ने काफी हमले किए जिसमें कम से कम 44 लोगों की हत्या कर दी. सरकार ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. साथ ही पूर्वी कांगो में चरमपंथी विद्रोहियों के हमले में कम से कम 22 आम नागरिकों की मौत हो गई. ये इस समूह की तरफ से इस हफ्ते में दूसरा बड़ा हमला है. आपको बता दें कि उत्तरी किवु प्रांत के बेनी क्षेत्र पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने वाले ‘एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस’ (एडीएफ) के लोगों ने इस हमले को अंजाम दिया.