अमेरिका (US) के कैलिफोर्निया (California) में बंदूकधारियों ने एक घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) की जिसमें छह लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल (Injured) हुए. ABP की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार तड़के हुई इस गोलीबारी में एक छह साल का बच्चा और उसकी 17 वर्षीय मां की भी मौत हुई.
बताया गया मां-बेटे के सिर में गोली मारी गई थी. पुलिस इसे टारगेटेड हमला (Targeted Attack) बताते हुए जांच में जुटी है. पुलिस के मुताबिक फायरिंग के बाद दो लोग किसी तरह इमारत में छिपकर अपनी जान बचाने में सफल हुए और लग रहा है कि फैमिली को प्लानिंग के तहत निशाना बनाया गया. ऐसा भी माना जा रहा है कि ये हमला ड्रग्स तस्कर ग्रुप ने किया है.