अमेरिका (America) में एक बार फिर बर्फीले तूफान (Snow storm) का कहर दिखा है. यहां कैलिफोर्निया (California Snow storm) राज्य के 13 शहरों में बर्फीले तूफान के चलते इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. इस तूफान में 9 लोगों की मौत हो गई है. बचाव कर्मियों ने और 200 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कैलिफोर्निया में 70 हजार से ज्यादा घरों में बिजली नहीं है. परेशानी ये है कि मौसम विभाग (weather department) ने अगले 2 दिन में 18-24 इंच बर्फबारी की आशंका जताई है.
अधिकारियों ने बताया कि तूफान की वजह से प्रमुख सड़कें वगैरह बर्फ की वजह से बंद हो चुके हैं। सार्वजनिक पार्क आदि को भी बंद कर दिया गया है. लोग घरों में पैक हैं. लांस एंजिल्स में भी स्नोफॉल की वजह से हाइवे 39 को बंद कर दिया गया है.