California Shooting: अमेरिका के कैलिफोर्निया में खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाले संदिग्ध हमलावार की लाश मिली है. बतााय जा रहा है कि हमलावर ने वैन में खुद को गोली मार ली है. 21 जनवरी को हुई मास शूटिंग (Shooting) के मामले में 10 लोगों की मौत हो गई थी और 10 लोग घायल हो गए थे. अब पुलिस को एक वैन से 72 साल के संदिग्ध हमलावर की लाश मिली है.
जो बाइडेन ने मास शूटिंग की घटना पर जताया दुख
लॉस एंजिल्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मास शूटिंग की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने इसे क्रूर और बेहूदा हरकत बताया है. साथ ही यह घोषणा भी कि है कि हमले में मारे जाने वाले लोगों के सम्मान में अमेरिका का झंडा आधा झुका रहेगा.