Calling A Man Bald is Crime: 'किसी को गंजा कहना महिला की ब्रेस्ट पर कमेंट करने जैसा है और ये एक तरह का यौन उत्पीड़न भी है.' ये फैसला सुनाया है ब्रिटेन की एक अदालत ने.
पिछले साल नौकरी से निकाला गया
दरअसल, इस केस की शुरुआत एक साल पहले हुई थी, जब वेस्ट यॉर्कशायर की एक ब्रिटिश बंग कंपनी में 24 साल से काम कर रहे कर्मचारी टोनी फिन को कंपनी ने निकाला. इसके बाद टोनी फिन ने आरोप लगाया कि कंपनी के फैक्ट्री सुपरवाइजर जैमी किंग ने उन्हें 'गंजा' कहकर गालियां दी.
ये भी पढ़ें| Ukraine में दोबारा खुलेगा भारतीय दूतावास, रूस के हमलों की वजह से पौलेंड शिफ्ट हुआ था
'गंजा' कहना महिला के ब्रेस्ट पर कमेंट जैसा
डेलीमेल की खबर के मुताबिक तीन सदस्यों के पैनल ने इस विवाद पर अपना फैसला सुनाया. कोर्ट ने किसी शख्स को गंजा कहने की तुलना किसी महिला की ब्रेस्ट पर कमेंट करने से की. पैनल ने कहा, 'हमारे फैसले में, 'गंजा' शब्द और सेक्स की ढंकी छुपी बातों के बीच संबंध है.'