अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें आशंका है कि ईरान जल्द ही इजराइल पर हमला करेगा. व्हाइट हाउस में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बाइडेन ने ईरान को चेतावनी देकर कहा कि हमला ना करे. उन्होंने कहा कि अमेरिका इजराइल की रक्षा के लिए समर्पित है. अमेरिका, इजराइल की मदद करेगा और ईरान अपने इस कृत्य में सफल नहीं होगा.
बता दें कि बीते दिनों सीरिया में इजराइली हमले में दो ईरानी जनरलों के मारे जाने के बाद तेहरान के संभावित हमले को लेकर अमेरिका हाई अलर्ट पर है.
इस बीच अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि इस महीने सीरिया में हुए हमले में दो ईरानी जनरलों की मौत के बाद ईरान की ओर से इजरायल के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की धमकियां बरकरार हैं.
अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक, इजराइल और ईरान तनाव के बीच अमेरिका ने अपने युद्धपोतों को तैनात कर दिया है. इसके साथ ही सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पेंटागन ने अपने सैनिकों की सुरक्षा के लिए भी इंतजाम किया है. इराक और सीरिया में तैनात अमेरिकी सैनिकों के लिए हवाई सुरक्षा को मजबूत करने के लिए विशेष रूप से ध्यान दिया है. जिन पर अक्टूबर और फरवरी के बीच 100 से अधिक बार ईरान समर्थित प्रॉक्सी बलों ने हमला किया था.
इसे भी पढ़ें- Israel-Hamas War: आगजनी-गोलीबारी में एक फिलिस्तीनी की मौत, 25 घायल...इजराइलियों ने क्यों किया हमला?