Canada Accident: कनाडा के मैनिटोबा (Manitobe) प्रांत में एक भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 10 घायल (15 killed, 10 injured ) हैं. बताया जा रहा कि गुरुवार को एक सेमी-ट्रेलर ट्रक ने मिनी बस (bus-truck collision) को टक्कर मार दी, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ.
विन्निपेग फ्री प्रेस अखबार का हवाला देते हुए, रॉयटर ने बताया कि मैनिटोबा प्रांत के एक कैसीनो में जाने के दौरान कम से कम 15 बुजुर्ग मारे गए. मिनी बस लगभग 25 लोगों को ले जा रही थी, और हाइवे पर सेमी ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सेमी ट्रक सड़क के किनारे गिर गया और मिनी बस में आग लग गई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.