Canada Hindu Temple Attack: कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने हिंदू मंदिर को एक बार फिर निशाना बनाया है. खालिस्तानी समर्थकों ने शनिवार देर सरे (Surrey) स्थित एक हिंदू मंदिर में घुसकर तोड़फोड़ की और भारतविरोधी पोस्टर लगा दिए. यह सारा वाकया मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
सोशल मीडिया पर वायरल सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि दो शख्स कैसे मंदिर में अचानक घुस आते हैं. दोनों ने मंदिर के मुख्य द्वार पर खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की मौत की जांच की मांग करने वाले पोस्टर भी लगाए.
हरदीप सिंह निज्जर की सरे में इसी साल जून में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. भारत सरकार ने उसे डेजिग्नेटेड आतंकी घोषित किया था.
कनाडा में यह पहली बार नहीं है जब हिंदू मंदिर की इस तरह निशाना बनाया गया है. इसी साल कम से कम छह घटनाएं ऐसी हुई हैं जब खालिस्तान समर्थकों ने हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की और दीवारों पर भारतविरोधी नारे लिखे. कनाडा में भारतविरोधी रैलियां और अलग खालिस्तान की मांग करते हुए वोटिंग तक हुई है.
भारत ने कनाडा की ट्रूडो सरकार से इन मुद्दों पर अपना विरोध भी दर्ज कराया है. हालांकि कनाडा का कहना है कि वह भारतीय संप्रभुता और एकता के खिलाफ नहीं है लेकिन अपने देश में ‘अभिव्यक्ति की आज़ादी’ पर रोक भी नहीं लगा सकता.