Anti-Muslim Sentiments in India: कनाडा (Canada) की जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) सरकार में सहयोगी दल के नेता की भूमिका निभा रहे भारतीय मूल के जगमीत सिंह (Jagmeet Singh) ने भारत की मौजूदा स्थिति पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, जगमीत सिंह ने ट्विटर पर लिखा है कि मोदी सरकार (Modi Government) को मुस्लिम-विरोधी भावनाओं को रोकना चाहिए.
ये भी पढे़ं: अपनी ही पार्टी में भड़के हार्दिक, कहा- मेरी स्थिति उस दूल्हे जैसी जिसकी नसबंदी करा दी
जगमीत सिंह ने लिखा, "भारत में मुस्लिमों को निशाना बनाकर हो रही हिंसा की तस्वीरें, वीडियो देखकर मैं बेहद चिंतित हूँ. मोदी सरकार को मुस्लिम-विरोधी भावनाओं को उकसाने से रोकना चाहिए. मानवाधिकारों की रक्षा होनी चाहिए. कनाडा को दुनिया भर में शांति के लिए अपनी मज़बूत भूमिका निभानी चाहिए.''
बता दें कि कनाडा में हुए पिछले चुनावों में जगमीत सिंह की पार्टी ने 24 सीटें जीती थीं और वो किंगमेकर की भूमिका में थे. गौतलब है कि जगमीत सिंह का ये ट्वीट ऐसे समय आया है, जब भारत में रामनवमी के मौक़े पर कई राज्यों में हिंसा, आगज़नी के मामले दर्ज किए गए हैं.