Canada-India row: भारत ने कनाडा से अपने आधे राजनयिकों को वापस बुलाने को कहा है..इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव गहरा गया है. इस बीच कनाडाई के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने माना है कि उनका देश भारत के साथ "बेहद चुनौतीपूर्ण समय" से गुजर रहा है, लेकिन उन्होंने कहा कि ओटावा अपनी कोशिश जारी रखेगा
ओटावा में पत्रकारों से बात करते हुए पीएम ट्रूडो ने यह भी कहा कि कनाडा के लिए भारत में राजनयिकों की मौजूदगी अहम है, लंदन स्थित फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक नई दिल्ली बाकी बचे 62 कनाडाई राजनयिकों में से 41 को भारत से बाहर करना चाहती है.
टोरंटो सन अखबार ने पीएण ट्रूडो के हवाले से कहा, "जाहिर है, हम इस समय भारत के साथ बेहद चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं"
हालाँकि, उन्होंने एफटी रिपोर्ट की पुष्टि नहीं की कि भारत ने कनाडा से 62 में से 41 राजनयिकों को देश से वापस बुलाने के लिए कहा है.
यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी सरकार जवाबी कार्रवाई में भारत से कनाडा स्थित राजनयिकों को हटाने के लिए कहेगी, ट्रूडो ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार नई दिल्ली के साथ काम करना जारी रखने की कोशिश करेगी.
राज्य ने ट्रूडो के हवाले से कहा, "हम आगे बढ़ने के बारे में नहीं सोच रहे हैं, जैसा कि मैंने कहा है, हम वह काम करने जा रहे हैं जो इस बेहद कठिन समय में भारत के साथ रचनात्मक संबंध जारी रखने के लिए मायने रखता है"