Canada News: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया (British Columbia) में एक स्कूल की पार्किंग (school) में एक लड़के ने भारतीय मूल के एक 18 साल के लड़के की चाकू मारकर हत्या (Murder of a boy of Indian origin) कर दी. हमले के बाद पीड़ित को फौरन अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों मे पूरी कोशिश की लेकिन उसने दम तोड़ दिया. वैंकूवर सन अखबार के मुताबिक पीड़ित की पहचान महकप्रीत सेठी (Mehakpreet Sethi) के रूप में हुई.
दरअसल मंगलवार को तमनाविस सेकेंडरी स्कूल (Tamnavis Secondary School) की पार्किंग में एक 17 साल के लड़के ने चाकू मार दिया था. संदिग्ध की पहचान गवाहों द्वारा की गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल के प्रिंसिपल ने मंगलवार को पुष्टि की कि झगड़ा पार्किंग में हुआ था, लेकिन पीड़ित स्कूल का छात्र नहीं था.
यह भी पढ़ें: Corona: चीन में कोरोना का विस्फोट, एक दिन में 30 हजार से ज्यादा केस आने से हड़कंप
कनाडा पुलिस ने कहा कि पुलिस को दोपहर बाद हमले के बारे में बताया गया. उन्होंने कहा कि पुलिस मिनटों के भीतर पहुंच गई और तुरंत जीवन रक्षक उपाय शुरू कर दिए. कनाडा की इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम (IHIT) उन स्कूली छात्रों से पूछताछ कर रही है, जो हमले के वक्त मौके पर मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: Pakistan New Army Chief Lt Gen Asim Munir : पूर्व ISI चीफ को पाक सेना की कमान, जानें कौन हैं आसिम मुनीर?