कनाडा (Canada) में एक बार फिर हिंदू मंदिर (Hindu temple) को निशाना बनाया गया है. यहां के स्वामी नारायण मंदिर (swami narayan mandir) में तोड़फोड़ की खबर है. इतना ही नहीं मंदिर की दीवार पर भारत विरोधी नारे (Anti-India graffiti) भी लिखे गए हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना के बाद हिंदू समुदाय ने आक्रोश जाहिर किया है.
ये भी देखें: सड़क हादसे का शिकार हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति, कार को दूसरे वाहन ने मारी टक्कर
खालिस्तान के समर्थन में लिखे नारे
कनाडा के टोरंटो (toronto) में बने स्वामी नारायण मंदिर में कुछ असमाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की है और मंदिर की दीवारों पर खालिस्तान के समर्थन में खालिस्तान जिंदाबाद (Khalistan Zindabad) के नारे लिखे हैं, जिसके बाद से कनाडा में रह रहे हिंदू समुदाय में आक्रोश है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है
भारत सरकार ने जताई आपत्ति
ये भी देखें : आर्मेनिया और अजरबैजान में फिर छिड़ी जंग, दोनों पक्षों के 100 सैनिकों की मौत!
मामला सामने आने के बाद कनाडा में भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission in Canada) ने कनाडा की सरकार से इस बारे में सख्त एक्शन लेने की मांग की है. भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''टोरंटो में स्थित स्वामी नारायण मंदिर को नुकसान पहुंचाने और भारत विरोधी बातें लिखने की घटना की हम कड़ी निंदा करते हैं''