India-Canada Row: खालिस्तानी समर्थक की हत्या के मामले में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत पर लगाए गए आरोपों के बीच एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें कनाडा में रह रहे हिंदुओं को कनाडा (Canada) छोड़ने की धमकी दी जा रही है.
वीडियो वायरल होने के दो दिन बाद अब कनाडा नींद से जागा है और उनके वीडियो पर बयान देते हुए कहा कि- आक्रामकता, नफरत, भय या धमकी के लिए कनाडा में कोई जगह नहीं है.
बता दें कि अलगाववादी समूह सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है. जिसमें कनाडा में निवासित हिंदुओं को देश छोड़ने की धमकी दी जा रही है.
यहां भी क्लिक करें: Imran Khan: जेल में बंद इमरान खान को एक और झटका, कोर्ट ने गैर-इस्लामिक निकाह करने पर भेजा समन
मामले पर कनाडा के सार्नजनिक सुरक्षा मंत्री डोमिनिक लेब्लांक ने ट्वीट कर कहा कि- कनाडाई हिंदुओं को टारगेट करने वाले ऑनलाइन वीडियो का प्रसार कनाडा के मूल्यों के खिलाफ है और ऐसा नीडियो अपमानजनक और घृणित है.
बता दें कि खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर कनाडा में हत्या कर दी गई थी. इस मौत के महीनों बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने 18 सितंबर को हत्या के पीछे भारतीय एजेंटों का हाथ बताया था, जिसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव देखने को मिल रहा है.