Canada: कनाडा में कोरोना वैक्सीन (Covid vaccine) की अनिवार्यता के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन (Protest) जारी है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) और उनके परिवार ने भारी विरोध प्रदर्शन की वजह से देश की राजधानी स्थित अपने आवास को छोड़ दिया है और वो किसी सीक्रेट प्लेस पर चले गए हैं. कनाडा की राजधानी ओटावा में स्थित प्रधानमंत्री आवास को 50 हजार ट्रक चालकों ने अपने 20 हजार ट्रकों के साथ चारों तरफ से घेर लिया है. ये ट्रक वाले देश में कोरोना वैक्सीन को अनिवार्य किए जाने और कोरोना लॉकडॉउन का विरोध कर रहे हैं. ट्रक ड्राइवर्स ने अपने करीब 70 किमी लंबे काफिले को 'फ्रीडम कान्वॉइ' नाम दिया है.
ट्रक वाले कनाडा के झंडे के साथ 'आजादी' की मांग वाले झंडे लहरा रहे हैं. वे पीएम ट्रूडो के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. इस आंदोलन में ट्रक चालकों को हजारों अन्य प्रदर्शनकारियों का भी साथ मिल रहा है जो कि कोरोना प्रतिबंधों के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.