Canada: कनाडा के टोरंटो में रविवार को खालसा दिवस पर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भाषण देने के लिए पहुंचे. इस दौरान उनके स्वागत में 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगे. वहीं, भाषण के दौरान जस्टिन ट्रूडो ने सिख समुदाय की रक्षा की कसम खाई. उन्होंने कहा कि वह सिख समुदाय के अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा करेंगे.
बता दें कि उन्होंने रविवार दोपहर खालसा दिवस परे़ड को संबोधित करते हुए कहा, 'कनाडा में सिख समुदाय के करीब 8 लोग रहते हैं. मैं कसम खाता हूं कि उनके अधिकारों. आजादी की रक्षा के लिए हमेशा मौजूद रहूंगा. इसके साथ ही नफरत और भेदभाव से सिख समुदाय की रक्षा करूंगा.'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्टिन ट्रूडो ने अपना भाषण 'वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह' के साथ शुरू किया. इस दौरान जितनी देर तक उन्होंने भाषण दिया, उतनी देर तक खालिस्तान के समर्थन में नारे लगे.
इसके साथ ही ट्रूडो ने अमृतसर समेत भारत के लिए ज्यादा उड़ानों पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि 'बिना किसी डर के आपको अपने धर्म के पालन का अधिकार बिल्कुल वैसा ही है, जैसा एक मौलिक अधिकार, जिसकी गारंटी कनाडाई चार्टर ऑफ राइट्स एंड फ्रीडम में दी गई है. हम आपके साथ खड़े रहेंगे.'
इसे भी पढ़ें- Iraq में समलैंगिक रिश्तों पर रोक लगाने वाला कानून पास, 15 साल की सजा का प्रावधान