कनाडा (Canada) में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के सस्केचेवान (Saskatchewan) में दो अलग-अलग दो जगहों पर दो समुदायों के बीच हुई चाकूबाजी (Stabbing) की घटना में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए. खबर है कि संदिग्धों की पहचान डेमियन सैंडरसन और माइल्स सैंडरसन (Damien Sanderson and Miles Sanderson) के तौर पर हुई है. पुलिस फिलहाल दोनों आरोपी की तलाश कर रही है. कनाडा के पीएम ने वारदात को भयावह करार दिया है.
इसे भी पढ़ें: Mohali Swing Accident:मोहाली के दशहरा ग्राउंड में हुआ बड़ा हादसा, 50 फीट से नीचे गिरा झूला
कनाडा पुलिस ने दो संदिग्धों की तस्वीरें जारी की हैं. रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस सस्केचेवान की सहायक कमिश्नर रोंडा ब्लैकमोर ने बताया कि पहली रिपोर्ट स्थानीय समय रविवार सुबह 8.20 बजे दर्ज हुई. इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया. हमलावरों ने कुछ लोगों पर निशाना साधकर हमला किया, जबकि कुछ लोगों पर ऐसे ही हमला किया गया. पुलिस का कहना है कि अभी हमले के मकसद का पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़ें: Fire in Chandni Chowk: दिल्ली में कपड़ों से भरी 4 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग पर काबू पाया गया
उधर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडूो (Prime Minister Justin Trudeau) ने सस्केचेवान की इस घटना को भयावह और दिल दहला देने वाली बताया है. ट्रूडो ने अपने एक ट्वीट में लिखा है कि मैं उन लोगों के बारे में सोच रहा हूं, जिन्होंने इन हमलों को अपनों को खो दिया है या जो घायल हुए हैं.