कनाडा ने भारत मे मौजूद अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी अपडेट की है. इस अपडेट ट्रैवल एडवाइजरी में कनाडाई नागरिकों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने को कहा गया है. कनाडाई सरकार ने कहा कि कनाडा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की अपील और सोशल मीडिया पर negative sentiments के चलते ये निर्णय लिया गया है.
इससे पहले भी कनाडा ने भारत में रह रहे अपने नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा था कि वो बेहद संवेदनशील जगहों पर यात्रा करने से बचें. कनाडा ने कहा था कि अगर बहुत जरूरी ना हो जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर के राज्यों की यात्रा ना करें. इसके बाद भारत ने भी कनाडा में रह रहे अपने नागरिकों को सतर्क रहने की चेतावनी जारी की थी.
बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत का हाथ होने वाले बयान के बाद से ही दोनों देशों में तनाव जारी है.
Pannun: भारत को बांटना चाहता था खालिस्तानी आतंकी पन्नू, रिपोर्ट में हुआ खुलासा